Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा, सैलून में काम करता था आरोपी
Lawrence Bishnoi Gang: पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले गिरोह के एक सदस्य को मोहाली सेक्टर-117 स्थित टीडीआई वेलिंगटन सिटी से गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी से फिरौती मांगने वाले पूरे गिरोह का पर्दाफाश गया है। यह गिरोह मोहाली, चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में सक्रिय था।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान विशाल कुमार (19) निवासी मलोआ चंडीगढ़ के तौर पर हुई है, जो स्थानीय सैलून में काम करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर का पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित होने का दावा
एआईजी (एसएसओसी) मोहाली, अश्वनी कपूर ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित होने का दावा करने वाले उक्त अपराधी की तरफ से जबरन वसूली की कोशिशें और धमकी भरे फोन काॅल करने की कई शिकायतें मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इस मामले की व्यापक जांच शुरू की थी। खुफिया जानकारी इकट्ठी करने के बाद पुलिस टीमों को विशाल कुमार और गांव घंगरोली (समाना जिला पटियाला) निवासी उसके साथी कश्मीर सिंह उर्फ बोबी की पहचान करने में सफलता मिली।
नाइक क्लबों के मालिकों से मांगते थे फिरौती
एआईजी कपूर ने बताया कि कश्मीर उर्फ बोबी चंडीगढ़, मोहाली और आसपास के इलाकों में नाइट क्लबों और बारों के मालिकों सहित अमीर व्यक्तियों को फोन करके फिरौती मांगता था और धमकी देता था।
फिरौती की रकम वसूलने का काम
वहीं, विशाल इन व्यक्तियों से फिरौती की रकम वसूलने के लिए उन्हें डराता-धमकाता था। प्राथमिक जांच से पता लगा है कि विशाल और कश्मीर उर्फ बोबी ने ‘स्कल’ क्लब मोहाली के मालिक से पैसे वसूलने के लिए गत 11 मई को उसके घर पर हमला भी किया था। इस संबंध में पूछताछ जारी है और जांच के दौरान और खुलासे होने की संभावना है।